गोवर्धन में हुआ कवि नीरज नीर का भव्य स्वागत अभिनंदन
गोवर्धन में हुआ कवि नीरज नीर का भव्य स्वागत अभिनंदन
कस्बे के श्री बाबू लाल महाविद्यालय गोवर्धन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का 18.04.2024 को आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में इटारसी के कवि श्री नीरज कुमार नीर को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में महा विधालय के निदेशक नन्दकिशोर शर्मा जी. ,शिक्षा प्राचार्य डॉ.पंकज शर्मा ने
नीरज जी द्वारा जो हिंदी साहित्य की सेवा की जा रही है तथा अलग-अलग राज्यों में अपनी कविता का पाठ कर रहे हैं उस उपलब्धि के लिए नीरज नीर को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से नवाजा एवं उनका अभिनंदन स्वागत किया गया। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. उम्मेद सिंह ने कहा कि कवि श्री नीरज कुमार नीर न केवल साहित्य के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य कर रहे है बल्कि समाज के श्रजन में अतुलनीय कार्य कर रहे है।
नीरज ने कृष्ण रस में भीगी अपनी भावनाओं को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया, अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का संयोजन डॉ रंजीत शर्मा रंग के द्वारा किया गया।