Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • सशक्त हस्ताक्षर ने स्व. इन्द्र बहादुर खरे की याद में काव्य गोष्ठी की

सशक्त हस्ताक्षर ने स्व. इन्द्र बहादुर खरे की याद में काव्य गोष्ठी की

सशक्त हस्ताक्षर ने स्व. इन्द्र बहादुर खरे की याद में काव्य गोष्ठी की

जबलपुर – सशक्त हस्ताक्षर की 24वीं कवि गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में सानंद सम्पन्न हुई। संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने अपनी वाणी से सभी अतिथियों, कवियों-कवयित्रियों का अभिनंदन किया ၊ मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य यशोवर्धन पाठक, अध्यक्षता उदय भास्कर अम्बष्ठ पूर्व प्रबंधक एस. वी. आई. विशिष्ट अतिथि पं. दीनदयाल तिवारी बेताल, प्राचार्य अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, प्रो. मलय रंजन खरे की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा यशोवर्धन पाठक, उदय भास्कर अम्बष्ठ, पं. दीनदयाल तिवारी बेताल का शाल, श्रीफल, मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी प्रसिद्ध शिक्षाविद्, संपादक, युवा कवि स्व. इन्द्र बहादुर खरे की पुण्यतिथि के अवसर पर पुण्य स्मरण हेतु समर्पित थी। मुख्य अतिथि की आसंदी से यशोवर्धन पाठक ने उनसे जुड़े संस्मरण, व्यक्तित्व – कृतित्व व समकालीन कवियों व कविता पर विशद् प्रकाश डाला।
सरस्वती वंदना आकाशवाणी कलाकार लखन रजक ने की। कवि गोष्ठी की शुरुआत स्वर झंकार की अध्यक्षा राजकुमारी राज ने देवी की आराधना करके की। जी. एल. जैन महासचिव ने हास्य व्यंग्य के तीर छोड़े। संदीप खरे युवराज ने गीत एवं वरिष्ठ कवयित्री निर्मला तिवारी ने करुण रस में डूबी प्रभावपूर्ण रचना पढ़ वाहवाही ली ၊ आशुतोष तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रकाश सिंह ठाकुर ने गज़ल, इन्द्र सिंह राजपूत ने जल की समस्या पर शानदार रचना पढ़ी। वरिष्ठ कवि जयप्रकाश श्रीवास्तव ने भी जल, नदी, रेत, सूखे की परेशानियों पर सुंदर दोहे सस्वर पढ़ें सभी की खूब सराहना प्राप्त की। यशोवर्धन पाठक, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, अम्लान गुहा नियोगी ने संघर्ष की प्रेरणा देते हुए जोश से भरपूर रचना पढ़ी। पं. दीनदयाल तिवारी बेताल, अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. अरुणा पाण्डे ने प्रजातंत्र और मताधिकार पर नये दृष्टिकोण के साथ व्यंग्य का पुट लिये शानदार प्रस्तुति देकर मंच को नयी ऊंचाई दी। कालीदास ताम्रकार काली, तरुणा खरे ने तरुन्नम में उत्कृष्ट गज़ल पढ़कर मंच लूटा। केशरी प्रसाद पाण्डेय, अरूण शुक्ल को भी खूब सराहा। संजय पाण्डेय, सत्यम खरे की गरिमामय उपस्थिति रही। संचालन गणेश श्रीवास्तव, आभार प्रदर्शन सलाहाकार कवि संगम त्रिपाठी ने किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required