Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • गया बाबू का अवसान समाज और शिक्षा के लिए अपूरणीय क्षति है..

गया बाबू का अवसान समाज और शिक्षा के लिए अपूरणीय क्षति है..

गया बाबू का अवसान समाज और शिक्षा के लिए अपूरणीय क्षति है..
औरंगाबाद जिले की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था ‌‌समकालीन जवाबदेही परिवार के तत्वावधान में औरंगाबाद प्रखंड के सुसनार गांव निवासी गया सिंह के असामयिक निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया। लोगों ने कहा कि सदर प्रखंड के सुसनार ग्राम निवासी स्व गया सिंह का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ज्ञात हो कि स्वर्गीय सिंह शिक्षा की बेहतरी और समाज के दबे कुचले लोगों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहा करते थे। उनके जाने से शिक्षा क्षेत्र के अतिरिक्त समाज सेवा में एक रिक्ति आ गई है जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं दिखती‌।शिक्षक चंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिन लोगों ने दिव्यात्मा को अपनी श्रद्धांजलि निवेदित की ,उनमें प्रमुख हैं सर्वश्री मिथिलेश सिंह ,बिंदा सिंह,उमा सिंह, शिक्षक अमर्त्य प्रत्यय, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार,मनोज सिंह,उज्जवल कुमार ,नरेश सिंह, निशांत, बबलू कुमार ,अंकुश सिंह ,डब्लू कुमार ,पीयूष कुमार,अमन सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required