संत मरियम मिशन स्कूल का पांचवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
संत मरियम मिशन स्कूल का पांचवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
औरंगाबाद -सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर की हृदय स्थली दुर्गा मैदान के प्रांगण में संत मरियम मिशन स्कूल का पांचवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फीता काट कर मुख्य अतिथि माननीय मुखिया अलावती देवी,विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह,सरपंच पप्पू ज्वाला सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनिल अग्रवाल,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी,जम्होर विकास मंच के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह एवं सचिव राणा सुनील, पवन कुमार सिंह द्वारा किया गया।आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र एवं स्कूल का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने संबोधन के क्रम में कहा कि वर्तमान परिवेश में संत मरियम स्कूल द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हमेशा कृत संकल्पित रहा करती है। साथ ही साथ इस विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण भी उत्कृष्ट हैं। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सर्व प्रमुख घटक शिक्षा है। वार्षिकोत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा एकल एवं समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई। नृत्य देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग हतप्रभ रह गए।सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर सतीश कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन पीयूष राज एवं संजीत कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मौके पर प्राचार्या पूजा कुमारी,अनीश कुमार, विकास कुमार,अंशु कुमार,सुमन कुमारी प्रिया कुमारी,अंकिता कुमारी,श्रुति कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।