इटारसी के युवा कवि नीरज चौधरी’नीर हुए’ आगरा (सादाबाद) सरस्वती पुत्र और काव्य शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
इटारसी के युवा कवि नीरज चौधरी’नीर हुए’ आगरा (सादाबाद) सरस्वती पुत्र और काव्य शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
17 मार्च 2024 को आर डी काव्यकुल अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने होली फाग काव्य महोत्सव एवं पुरस्कार समारोह आगरा के सादाबाद मे श्री डॉ रंजीत शर्मा जी ‘रंग’ कार्यक्रम संयोजन में यह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कवि कवि श्री नीरज कुमार ‘नीर ‘ ने अपनी रचना का काव्य पाठ कर अद्भुत समा बांध दिया । कवि नीरज चौधरी “नीर” को संस्था द्वारा काव्य शिरोमणि अखिल भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया और पुरस्कार स्वरूप राशि ₹21000 रूपये का चेक संस्था द्वारा ससम्मान दिया गया। इस महोत्सव में अनेक प्रांतो से आए वरिष्ठ कवियो, साहित्यकारों ने नीरज चौधरी नीर को अपना आशीष देते हुए कहा कि नीरज सभी प्रदेशों के बड़े-बड़े मंचों पर यूं ही अपनी काव्य प्रस्तुति देते हुए अपने परिवार एवं अपने नगर का नाम रोशन करे। जस्सी भगत जी,कवि नीरज लव हनोतिया ,संजय चौधरी, बालकृष्ण मालवीय जी, सुधीर, अन्य मित्रों शुभ चिंतकों ने इस काव्य यात्रा के लिए बधाई बधाई दी।