गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन
औरंगाबाद – सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर की हृदय स्थली दुर्गा मैदान के प्रांगण में जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट औरंगाबाद के तत्वावधान में 15 अप्रैल 2024 से लेकर 19 अप्रैल 2024 तक नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ सह नवधा भक्ति कथा का आयोजन किया गया है इसके निमित आज यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन करते हुए यज्ञ समिति के सदस्य नवनीत कुमार, राजू वर्मा,संजय प्रसाद गुप्ता,पवन विश्वकर्मा एवं अन्य सदस्यों ने बताया कि यज्ञ के देवता भगवान विष्णु को साक्षी मानकर बजरंगबली के प्रतीक चिन्ह का ध्वज को आरोहित करते हुए भूमि पूजन के साथ यज्ञ की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। 15 अप्रैल को कलश यात्रा,16 अप्रैल को योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया जाएगा, 17 अप्रैल को संस्कार के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की जाएगी, 18 अप्रैल को नशामुक्ति के लिए संकल्प दिया जाएगा, 19 अप्रैल को 500 घरों में देव स्थापना,नशा मुक्ति संकल्प एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।उसी दिन सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया गया है। यज्ञ प्रांगण में प्रतिदिन संध्या में सुगम संगीत एवं प्रवचन का भी आयोजन किया गया है।