शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा किया गया श्रीमती सुमा मण्डल को सम्मानित
पखांजूर कांकेर ( छत्तीसगढ़) – लुंबिनी नेपाल की शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन के द्वारा 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में हिंदी भाषा साहित्य के विकास तथा रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आनलाइन अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।
इस प्रतियोगिता में देश विदेश से तीन हजार से भी अधिक रचनाकारों ने प्रतियोगिता हेतु रचना भेजकर प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभाई। जिसमें उत्कृष्ट रचना के 100 रचनाकारों को प्रथम स्थान प्रदान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त उत्कृष्ट रचना के 100 रचनाकारों में पखांजूर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ के श्रीमती सुमा मण्डल भी सम्मिलित हैं , जिनके द्वारा अपनी रचना भेजकर इस प्रतियोगिता में सहभागिता निभाया गया। जिनकी रचना को उत्कृष्टता के साथ प्रथम स्थान प्रदान कर शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय आनंद गिरि मयालु जी के द्वारा आनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि, श्रीमती सुमा मण्डल समथिंग तेरह वर्ष की आयु से ही लेखन कार्य कर रही हैं। गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के छोटी उम्र से लेखन कार्य करने से प्रेरित होकर श्रीमती सुमा मण्डल ने भी छोटी उम्र से ही लेखन कार्य करना प्रारंभ की तथा कई कविताएं ,गीत, भजन ,अनमोल वचन आदि लिख चुकी हैं।
करीबन 25 साझा संकलनों में श्रीमती सुमा मण्डल की रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं एवं करीबन 10 साझा संकलन प्रकाशरत है ।
श्रीमती सुमा मण्डल की 52 रचनाओं का एकल कविता संग्रह ” मैं नारी अबला नहीं ” प्रकाशित हो चुकी हैं, जिसका विमोचन रायपुर में रायपुर संभाग आयुक्त श्रीमान आलंग सर जी के कर कमलों से हुआ।
श्रीमती सुमा मण्डल के द्वारा अब तक करीबन 200भजनें भी लिखा जा चुका है जिसमें से कुछ भजन , भजन सम्राट पद्मश्री अनुप जलोटा जी के द्वारा कुछ भजन सम्राट पद्मश्री अनुप जलोटा जी के परम प्रिय शिष्य सत्येंद्र पाठक जी के द्वारा एवं कुछ स्वयं श्रीमती सुमा मण्डल के द्वारा गाया गया।
अब तक श्रीमती सुमा मण्डल को अपने उत्कृष्ट रचनाओं एवं अपने उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्य के लिए कई प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान से सम्मानित किया गया । जिसमें 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय साहित्य अर्पण टीम द्वारा स्वर्ण आभा साहित्य सम्मान, महादेवी वर्मा राष्ट्रीय कवियित्री प्रतियोगिता 2024 अंतरराष्ट्रीय महिला मंच द्वारा उत्कृष्ट काव्य सृजन हेतु श्रेष्ठ कवियित्री सम्मान, शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला शक्ति कविता प्रतियोगिता 2024 में उत्कृष्ट कविता हेतु महिला शक्ति काव्य रत्न सम्मान एक दिन में तीन तीन सम्मान प्राप्त हुआ है।