कवि नीरज नीर विश्व प्रतिभा सम्मान से इंदौर में सम्मानित हुए।
इंदौर :30.01.2024: (भारत की बात)
कवि नीरज नीर को विश्व प्रतिभा सम्मान और यूनिवर्सल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह 28.01.2024 को विश्व हिंदी साहित्य संगीत कला संस्कृति एकदमी और हिंदी सेवा समिति संबलपुर उड़ीसा द्वारा
श्री प्रेमानंद जी के माध्यम से इंदौर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में नीरज चौधरी ने अपनी स्वरचित रचना “शर्म के दो आंसू” और “उम्र का तकाजा” का काव्य पाठ किया।जो उपस्थित अतिथियों श्री रामकिशन सोमानी और श्री सूर्यकांत नागर जी इंदौर द्वारा पसंद कर मंच से नीरज की सराहना की गई और दर्शकों ने उन्हे तालियो की गूंज के साथ अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन में पधारे गीतकार प्रीतम सिंह ठाकुर जी , अशोक जाटव जी, पंडित अशोक चतुर्वेदी जी ने नीरज नीर की तुलना कवि गोपालदास नीरज से करते हुए कहा कि नीरज का सम्मान मंचों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा भी किया जाना जरूरी है।। जस्सी भगत जी बालकिशन मालवीय,अंबेश, आदित्य अन्य मित्रों ने सम्मानित होने पर नीरज को नगर इटारसी का गौरव बताया।