Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • सशक्त हस्ताक्षर की यादगार काव्य गोष्ठी संपन्न

सशक्त हस्ताक्षर की यादगार काव्य गोष्ठी संपन्न

सशक्त हस्ताक्षर की यादगार काव्य गोष्ठी संपन्न

जबलपुर – सशक्त हस्ताक्षर की 31 वीं कवि गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में दिनांक 21.12 2024 को सानंद सफल हुई ၊ संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने सभी साहित्य मनीषि अतिथियों का अपनी वाणी से वंदन अभिनंदन किया ၊ सरस्वती वंदना कृष्णकांत चौबे नरसिंहपुर ने की।
मुख्यअतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विजय तिवारी किसलय, अध्यक्षता राकेश माहेश्वरी काल्पनिक नरसिंहपुर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवक कृष्णकांत गुमास्ता, सारस्वत अतिथि मंचमणि राजेश पाठक प्रवीण, शुभकामनाएँ सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी की गरिमामय उपस्थिति रही। इस शुभ अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर ने डॉ. विजय तिवारी किसलय,राकेश माहेश्वरी काल्पनिक, कृष्णकांत गुमास्ता का शाल,श्रीफल, मानपत्र से सम्मानित किया।
गोष्ठी का प्रारंभ भेड़ाघाट से पधारे कुंजीलाल चक्रवर्ती निर्झर से हुआ ၊ महासचिव गुलजारी लाल जैन,अजय मिश्रा अजेय, कालीदास ताम्रकार काली, बुंदेली हिंदी के कवि आकाशवाणी में कम्पेयर लखन रजक,अमरसिंह वर्मा,एड. प्रभा खरे अखिल, विवेक शैलार,कछार गाँव से आये संगठनसचिव अखिलेश खरे अखिल, सह सचिव बुंदेली में निष्णात सहसचिव तरुणा खरे,पूर्वजज मीना भट्ट,प्रकाश सिंह ठाकुर,एड. डॉ. सलप नाथ यादव ने अपनी कविताओं से. चमत्कृत कर दिया। भावों की काव्य सरिता उद्दाम लहरों से आगे बढ़ती रही ၊ वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल तिवारी, संज्ञीतज्ञ रविशंकर श्रीवास्तव, अरूण शुक्ल, विजय विश्वकर्मा,मदन श्रीवास्तव, मनोज शुक्ल मनोज, द्वारका गुप्त द्वारकेश, आरती श्रीवास्तव ने खूब तालियाँ बटोरी ၊ श्रीमती प्यासी,श्रीमती प्रतीक्षा सेठी, श्रीमती सुषमा गुप्ता, कृष्णा राजपूत,बुंदेली की आभा प्रभाविश्वकर्मा शील, डॉ. भावना दीक्षित को खूब सराहा ၊ संदीप खरे युवराज, अभिमन्यु जैन,सुरेश विचित्र,विजय नेमा अनुज ने मंच को नयी ऊँचाईयाँ पर पहुँचाया, समाज सेवक चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, पूर्वजज पुरुषोत्तम भट्ट की गरिमामय उपस्थिति रही ၊ संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा, आभार अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव ने किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required