अजय सत्य प्रकाश होम्स सोसायटी का नवीन गठन
अजय सत्य प्रकाश होम्स सोसायटी का नवीन गठन
जबलपुर । उप नगरीय क्षेत्र तिलहरी के अजय सत्य प्रकाश होम्स सोसाइटी की बेहतर सुरक्षा व रखरखाव के लिए कॉलोनी के लिए नए पदाधिकारी जिसमें संरक्षक रिंकू विज अध्यक्ष नगर निगम जबलपुर, अनिल शुक्ला अध्यक्ष, श्रीमती स्वाति प्रसाद सचिव, श्रीमती प्रियंका कोरचे कोषाध्यक्ष एवं एड.आलोक गुप्ता को विधि सलाहकार के रूप में सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है। सभी ने हर्ष प्रकट करते हुए नई टीम को बधाई दी। नव नियुक्त अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अजय सत्य प्रकाश होम्स सोसायटी परिवार की सद्भावनाओं और विश्वास का सम्मान करते हुए कहा कि श्री रिंकू विज, अध्यक्ष नगर निगम जबलपुर के संरक्षण में कॉलोनी की बेहतर सुरक्षा, रख रखाव के लिए हमारी टीम सदैव तत्पर रहेगी । इसके लिए सभी रहवासियों का स्नेहिल सद्भाव,सहयोग और कुशल मार्गदर्शन बहुत आवश्यक है ताकि सोसायटी प्रबन्धकारिणी कमेटी का मनोबल बना रहे।