प्यार से हमको बुलाया तो करो
प्यार से हमको बुलाया तो करो
कभी तुम प्यार से हमको बुलाया तो करो
कभी तुम प्यार का इजहार तो किया करो
हां, मुझे तुमसे प्यार बढ़ता जा रहा है
हां, थोड़ा-थोड़ा ही सही दिल को
तुम पे विश्वास होता जा रहा है
पर मैं सोचती हूं कि तुम्हें मुझ पर ऐतवार है या नहीं
मैं बेइंतहा मोहब्बत तुमसे करने लगी हूं
कभी तो तुम भी प्यार से हमको बुलाया तो करो
अपनी आगोश में भर लिया करो
मेरी तन्हाईयां को दूर कर दिया करो
क्या बताऊं तुझसे..?
ना रात को नींद ना दिन का सुकून
हर पल तेरी यादों में खोई -खोई सी रहती हूं
और तू है कि प्यार से आवाज ही नहीं देते
तुम्हारे इक इशारे पे दुनियां को छोड़
तेरी बाहों में आने के लिए बेकरार हूं
तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है
तू नहीं समझ सकता
तू आकर मिल तो जरा
दिल को एक पल के लिए सुकून आ जाए
हां, मैं मानती हूं कि यह मेरा पहला प्यार है
मेरी सांसों में बसा है तेरे प्यार की खुशबू
मेरे दिल की धड़कन को बढ़ा देता है
सब कुछ होकर भी एक अजीब सी कमी महसूस होती है
तुम प्यार से हमको बुलाया तो करो
तुम प्यार से इजहार तो किया करो
डॉ मीना कुमारी परिहार