नारायणी साहित्यिक अकादमी
नारायणी साहित्यिक अकादमी
मेरठ – नारायणी साहित्य अकादमी का वार्षिकोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। संस्था की यह मासिक गोष्ठी बृजकिशोर ‘राहगीर’ जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। गोष्ठी के विशेष आकर्षण विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ गीतकार आशुतोष जी रहे और मुख्य अतिथि पद पर नरेंद्र त्यागी जी आसीन रहे। गोष्ठी का खूबसूरत संचालन श्रीमती सीमा गर्ग एवं अलका गुप्ता जी ने किया। गोष्ठी में उपस्थित सभी सदस्यों की बहुत खूबसूरत प्रस्तुतियाँ रही। दिल्ली से पधारी सीमा शर्मा मंजरी जी ने सुमधुर काव्य पाठ से सभी का मन मोह लिया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अजनबी जी एवं बृजकिशोर राहगीर जी ने प्रस्तुति देने वाले सभी कवि/ कवयित्रियों को मैडल प्रदान किए। गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार चरण सिंह स्वामी जी, रेखा गिरीश, ऋतु अग्रवाल, चुन्नी रस्तोगी, संजय शर्मा, अरविंद कुमार नादान, रजनी त्यागी, रामकुमारी, नंदिनी रस्तोगी,तरुण रस्तोगी, जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
यह काव्य गोष्ठी संस्था की सदस्या अलका गुप्ता ‘भारती’ जी के निवास स्थान आनंदपुरी में आयोजित की गई थी। अंत में जिला संयोजिका श्रीमती सीमा गर्ग जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया एवं गोष्ठी समापन की घोषणा की। तत्पश्चात सुस्वादु अल्पाहार के साथ सभी कवि कवयित्रियों ने व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया।