साहित्यिक आयोजन संपन्न
साहित्यिक आयोजन संपन्न
लखनऊ – दिनांक 13 जुलाई 2024
उत्तर प्रदेश युवा छंदकऻर मंच व लक्ष्य साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ओज के सशक्त हस्ताक्षर जनकवि श्सिद्धेश्वर शुक्ल, क्रांति जी के जन्मोत्सव कलमकार दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें विशाल कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह ई -304, सेक्टर एच, जानकीपुरम लखनऊ में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता हास्य कवि श्री श्याम जी मिश्रा, मुख्य अतिथि गीतकार रतनऻ बापुली,विशिष्ट अतिथि छदकऻर श्री भ्रमर बैसवारी थे।
सरस्वती मां की पूजा अर्चनऻ के बाद कवि सम्मेलन का प्रारंभ गीतकार श्री संध्या त्रिपाठी की वाणी वंदना से हुआ। कवि सम्मेलन का कुशल संचालन प्रसिद्ध छदकऻर डॉ शरद पांडे शशांक द्वारा किया गया।
बरसात के बावजूद खचाखच भरे हाल में कवियों ने गीत, गजल, मुक्तक छंद ओज, हास्य कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कवि सम्मेलन में राम तेज तिवारी आध्यात्मिक संस्थान द्वारा दिल्ली से पधारी युवा गीतकार कवियत्री अनुजऻ मनु को निराला सम्मान, अॊज के सशक्त हस्ताक्षर जनकवि श्री सिद्धेश्वर शुक्ल क्रांति जी को रामधारी सिंह दिनकर सम्मान एवं क्रांति जी को भगवती स्मृति ट्रस्ट द्वारा सम्मान देकर भी सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन में जिन कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया उन कवियों के नाम इस प्रकार है। कुलदीप शुक्ला, दिनेश सोनी, आशुतोष तिवारी आशु, अनुजऻ मनु, अरविंद रस्तोगी, अलका अस्थाना, सिद्धेश्वर शुक्ला क्रांति, सरिता कटियार, प्रीति शुक्ला, योगेश चौहान, श्हिमांशु सक्सेना, अर्श लखनवी, नऻरायण त्रिपाठी, गोबर गणेश, उमा शंकर तिवारी आदि ।
अंत में आए हुए अतिथि एवं कवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन अतुल शुक्ला द्वारा किया गया।