पांच दिवसीय 9 कुंडीय गायत्री महामज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ फेरी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
पांच दिवसीय 9 कुंडीय गायत्री महामज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ फेरी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
औरंगाबाद 7/5/24
सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के दुर्गा मैदान के प्रांगण में पांच दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन का कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे वेदपाठी आचार्यों के मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई। हवन कुंड में हविष की आहुति दी गई।यज्ञ में फेरी देने वाले श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। जप ध्यान एवं व्यायाम योग के बारे में बताया गया। गायत्री महाविज्ञान की चर्चा की गई। बच्चों के बीच बाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें नैतिक शिक्षा रामायण एवं महाभारत से बाल प्रश्नोतरी का चर्चा किया गया। संध्या में महान कथा वाचिका संगीता मिश्रा द्वारा नवधा भक्ति एवं रामायण पर आधारित प्रवचन की गई।जिसमें उन्होंने माता शबरी की कथा सुनाई। जिसमें भगवान राम का शबरी से मिलन एवं भगवान राम द्वारा शबरी को भामिनी की संज्ञा दिया जाना इस बातों पर चर्चा की गई। संगीतमय प्रवचन सुनकर दर्शन दीर्घा में बैठे लोग भाव विह्वल हो गए। यज्ञ समिति के अध्यक्ष नवनीत कुमार,उपाध्यक्ष आनंदी कुमार, सचिव राजू वर्मा, उप सचिव सोनू सिंह, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार एवं रंजीत कुमार व्यवस्थापक गुड्डू सिंह,संरक्षक संजय प्रसाद गुप्ता,सक्रिय सदस्य गुड्डू कुमार,अग्रवाल दीपक रवि कुमार कौशल कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक गौतम सिंह, सासाराम उप जोन के समन्वयक नीरज कुमार सिंह,मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही।