Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • टीएमयू हॉस्पिटल को एनएबीएच का क्वालिटी एक्रिडिटेशन

टीएमयू हॉस्पिटल को एनएबीएच का क्वालिटी एक्रिडिटेशन

टीएमयू हॉस्पिटल को एनएबीएच का क्वालिटी एक्रिडिटेशन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के हॉस्पिटल की झोली में एक ओर उपलब्धि आ गई है। नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स-एनएबीएच ने अपने मानकों पर तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को ख़रा पाया है। एनएबीएच ने क्वालिटी एक्रिडिटेशन का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। यह मान्यता टीएमयू हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। हॉस्पिटल की ओर से रोगियों की देखभाल के लिए डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन्स का सख्ती से पालन होता है। एनएबीएच की टीम ने टीएमयू हॉस्पिटल का सघन दौरा किया था, जिसमें हॉस्पिटल की तीस से अधिक विभागों को स्कोप ऑफ सर्विस में मानकों पर श्रेष्ठ पाया है। 2005 में स्थापित एनएबीएच क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया-क्यूसीआई का एक घटक बोर्ड है, जिसे स्वास्थ्य संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है।

उल्लेखनीय है, टीएमयू हॉस्पिटल 900 से अधिक बेड्स वाला एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा संस्थान है। एनएबीएच की इस मान्यता का अर्थ है कि टीएमयू पेशेंट्स केयर के संग-संग स्वास्थ्य देखभाल के सभी पहलुओं के प्रति बेहद संजीदा है। एनएबीएच की टीम ने अपने मुआयने में पाया, मरीज़ों और तीमारदारों को भरोसा है कि टीएमयू में शीर्ष स्तर की चिकित्सा, उपचार और व्यक्तिगत देखभाल मिलती है। एनएबीएच मान्यता यह दर्शाती है कि टीएमयू अपनी स्वास्थ्य सेवा में रोगी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मजबूत प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं को लागू करता है। रोगियों के प्रवेश से लेकर डिस्चार्ज तक, दवाई की त्रुटियों, संक्रमण और दीगर प्रतिकूल घटनाओं को रोकने के लिए कड़े उपाय किए गए हैं। इससे स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और पेशेंट्स के बीच बेहतर समन्वय माना जाता है। हॉस्पिटल का प्रंबंधन तंत्र नियमित ऑडिट, फीडबैक तंत्र और प्रदर्शन मूल्यांकन के माध्यम से सुधार क्षेत्रों की पहचान करता है। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन औश्र एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन कहते हैं, क्वालिटी एक्रिडिटेशन यह प्रमाण दर्शाता है कि पेशेंट्स के लिए टीएमयू विश्वसनीयता का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई, तीर्थंकर महावीर अस्पताल के लिए एनएबीएच की गुणवत्ता मान्यता इसकी विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required