कलश यात्रा के साथ नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ शुरु
कलश यात्रा के साथ नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ शुरु
औरंगाबाद 6/5/24
सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के हृदय स्थली दुर्गा मैदान के प्रांगण में पांच दिवसीय 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के निमित जलभरी कलश यात्रा भव्यता एवं दिव्यता के साथ भक्तिमय वातावरण में निकाली गई। हजारों श्रद्धालु भक्तों ने अपने माथे पर कलश लेकर दुर्गा मैदान जम्होर से पुनपुन बटाने के पवित्र संगम तट विष्णु धाम के प्रांगण से जल लेकर जम्होर के सभी प्रमुख गलियों से भ्रमण करते हुए पुनः दुर्गा मैदान में पहुंचे और कलश के जलारोहण के साथ मंडप प्रवेश किया गया। तत्पश्चात यज्ञ की विधिवत शुरुआत की गई। शांतिकुंज हरिद्वार से आए योग्य आचार्यों के सान्निध्य में वेदोक्त मंत्रोच्चार के साथ पूरा वातावरण आध्यात्मिक भक्ति के धारा से अभीपूरित हो गया। संध्या में संगीतमय प्रवचन का भी आयोजन किया गया।यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि इस यज्ञ की पूर्णाहुति 10 मई अक्षय तृतीया को होगी।यज्ञ आयोजन समिति के उपाध्यक्ष आनंदी कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव राजू वर्मा उप सचिव सोनू सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यम सिंह एवं रंजीत कुमार, व्यवस्थापक गुड्डू सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई। वही समाजसेवी संजय गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल,सोनू अग्रवाल,गुड्डू कुमार,अग्रवाल दीपक,रवि कुमार कौशल कुमार, नारायण कुमार अभय कुमार ने भी विशेष सहभागिता निभाई। कड़ी धूप के बावजूद भी कलश यात्रा में हजारों की भीड़ देखी गई ज्यादा संख्या महिलाओं की थी। सभी श्रद्धालु भक्त जय श्री राम के जयकारा भी लगा रहे थे।