वैश्य समाज के बैठक में कार्यालय खोलने का निर्णय
वैश्य समाज के बैठक में कार्यालय खोलने का निर्णय
औरंगाबाद – सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में वैश्य समाज जम्होर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने किया।जबकि संचालन प्रवक्ता सुरेश विद्यार्थी द्वारा किया गया।सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं संस्था के विकास के लिए कृत संकल्पित हुए। संस्था के वरीय सदस्य सुनील कुमार गुप्ता ने चौक बाजार अवस्थित अपने एक आवास को संस्था का कार्यालय खोलने के लिए समर्पित किया।इस पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त की। इस कार्य के लिए उन्हें बधाई भी दी।होली के पूर्व संध्या पर आयोजित बैठक में सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।कार्यालय को सजाने संवारने के लिए एक उप समिति बनाकर कार्यालय प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। वैश्य समाज से जुड़े हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को हर संभव मदद की जाएगी एवं वर्तमान परिदृश्य में सोए हुए समाज के लोगों को जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया। आज के महत्वपूर्ण बैठक में उपाध्यक्ष राजू वर्मा एवं अनूप कुमार गुप्ता, सचिव संजय प्रसाद गुप्ता,संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार गुप्ता, संयोजक सुभाष प्रसाद गुप्ता,कोषाध्यक्ष पन्ना प्रसाद गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष रामध्यान प्रसाद एवं अशोक प्रसाद शौंडिक, वरीय सदस्य संतोष प्रसाद,पंकज कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।