Search for:

होली

होली

होली आई रे होली आयी, रगों की बौछार लायी।
मौसम ने ली अंगङाई,होली खुशियों की सौगात लायी।।

शीत ऋतु ने ली है विदाई,ग्रीष्म की आहट दे रही है सुनाई ।

सूरज ने उष्णता है दिखलाई, देखो-देखो होली आई ।

कुछ हाथों में पिचकारी, कुछ हाथों में रंग-बिरंगी गुलाल।

सब हुए मस्त मलंग, किसी का चेहरा पीला तो किसी का लाल ।।

आओ मिलकर खेलें होली एक दूजे के संग ।

हर किसी के चेहरों पर महक रही है खुशियों की तरंग ।।

होलिका ने भक्त प्रह्लाद की याद दिलाई।

बुराई और अवगुणों की सबने मिलकर होली जलाई ।।

जात-पात, भेदभाव मिटाकर सबने खुशी खुशी होली मनाई।

डॉ रामचन्द्र स्वामी
अध्यापक
बीकानेर राजस्थान

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required