सकारात्मक सोच और मुस्कुराहट
मानो तो जीवन में बहुत दु:ख है और ना मानो तो कुछ भी नहीं फिर क्यों ना हंसे और हंसाते रहे।
इस भाग दौड़ के जीवन में हम इन बातों को भूल जाते हैं। तो चलो इन्हें शामिल करते हैं।
Laughter is good medicine क्या इस बात को हम अपने जीवन में महत्वपूर्ण समझते हैं हम हंसना भूल चुके हैं हमने जीवन में दुख दर्द, परेशानियों को महत्वपूर्ण स्थान दिया है परंतु हमें यह स्थान सकारात्मक सोच और मुस्कुराहट को देना है दुख दर्द, परेशानियां हमारे जीवन में चक्र की तरह है क्यों ना हम इसे पीछे छोड़ दे और मुस्कुराहट के साथ आगे बढ़े । मानो तो जीवन में बहुत दुख है और ना मानो तो कुछ भी नहीं फिर क्यों ना हंसी और हंसाते रहे। “जिंदगी बेहतर तब होती है जब आप खुश होते हो परंतु जिंदगी तब बेहतरीन होती है जब आपकी वजह से लोग खुश होते हैं ” परेशानियों के बारे में सोच कर हमारी परेशानियों कम नहीं होगी चार लोगों में चाहे उनसे मिले उठ बैठे एक दूसरे की दिल की बातें कहे सुने सब गम भुला दे। दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जो अपना दर्द मुस्कुराहट में छुपाते हैं और हंसते-हंसते अपना दर्द भूल जाते इसी कारण उनका आत्मविश्वास पत्थर की तरह मजबूत बनता है। दुख के बादल चाहे कितनी भी कोशिश कर ले सुख की किरण आपके जीवन में आने से नहीं रोक सकते। दुख हमारे जीवन में एक दोस्त की तरह होता है। जो हमें हर बार एक नई सीख देकर जाता। जीवन में हमें सकारात्मक सोच और मुस्कुराहट रखना है इससे हमारे जीवन में सुख का प्रभाव होगा।
जो होगा वह अच्छे के लिए होगा।
“रोने से अपने भी पराए हो जाते हैं”लेकिन मुस्कुराने से पराए भी अपने हो जाते हैं “।
।। नारायण नारायण ।।
भावना संतोष जी रांदड
जिला – वाशिम ( महाराष्ट्र )