Search for:

मुक्तकंठ साहित्य समिति

मुक्तकंठ साहित्य समिति

भिलाई – मुक्तकंठ साहित्य समिति के कोषाध्यक्ष व बांग्ला तथा हिंदी के कवि श्री प्रकाश चन्द्र मंडल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर प्रकाश चन्द्र ने केक काटे। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष गोविंद पाल एवं वासुदेव भट्टाचार्य ने गुलदस्ता और श्रीफल भेंट कर जन्म दिन की वधाई व शुभकामनाएं दी । मुक्तकंठ साहित्य समिति के संरक्षक ब्रजेश मल्लिक ने प्रकाश चन्द्र को केक व मिठाई खिलाकर वधाई दिये। साथ ही साथ उपस्थित अन्य साहित्यकारों ने भी प्रकाश चन्द्र के जन्मदिन पर वधाईयां दी।
इसके पश्चात उपस्थित रचनाकारों एक से एक बेहतरीन रचनाओं का पाठ किया। स्मृति दत्ता, प्रकाश चन्द्र मंडल, सोमाली शर्मा आदि ने अपनी बांग्ला स्वरचित कविता पाठ किए, इसके अलावा विशेष अतिथि रुनाली चक्रवर्ती ने भी बांग्ला में बहुत ही लोकप्रिय व चर्चित कविता आवृति बहुत ही सुंदर ढंग से सुनाईं। तत्पश्चात प्रमुख रूप से काव्य पाठ करने वालों में दुलाल समाद्दार, डॉ बीना सिंह ‘रागी’, नावेद रजा दुर्गवी, वीरेंद्र नाथ सरकार, ओमप्रकाश जायसवाल, वासुदेव भट्टाचार्य, नुरूस सबा खान, हाजी रियाज़ खान, अलोक कुमार चंदा, डॉ नरेंद्र देवांगन, डॉक्टर नौशाद सिद्दिकी, ओमवीर करण, दशरथ सिंह भुवाल, विटेश्वर नाथ, सत्यवती शुक्ला, नब्बनीर हंस, सोनिया सोनी, नीलम जायसवाल, रजनीकांत श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार सिक्केवाल एवं गोविंद पाल इत्यादि सभी ने अपनी अपनी प्रतिनिधि रचना का पाठ किए। इसके अलावा मुक्तकंठ साहित्य समिति के सदस्य व साहित्य प्रेमियों में बाबुल सरकार, रवीन्द्र नाथ देबनाथ, एस बी सिंह आदि उपस्थित होकर कविताओं का आनंद उठाये । गोविंद पाल ने सबको धन्यवाद और आभार व्यक्त किए, अंत में राष्ट्र गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required