नीरज नीर को मथुरा में किया गया साहित्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित
शब्द शब्द दर्पण साहित्य समूह अलीगढ़ द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन मथुरा में 14 जनवरी 2024 को संपन्न हुआ। श्री नीरज चौधरी को साहित्य शिरोमणि सम्मान दिया गया
साथ ही उनको स्वश्रेष्ठ कविवर भी चुना गया,जिसके लिए उन्हें
राष्ट्रीय कवि गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया गया।।
इस कार्यक्रम में कासगंज से पधारे माननीय विपिन शर्मा जी जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे,
श्री नीरज चौधरी द्वारा पढ़ी गई रचना “तुम श्याम मेरे बन जाना” की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहां की नीरज चौधरी नीर का सम्मान प्रदेश ,राष्ट्रीय स्तर पर भी होना चाहिए। उनके उज्जवल भविष्य कामना करते हुए अपना आशीष दिया।
आपको सभी को ज्ञात हो श्रीमती विमला चौधरी जो नगर के जाने-माने कवि, लेखक नीरज ‘नीर’ की माता है, जो स्वयं एक कवियत्री हैं,अपना आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से आए श्री गुजराल यादव ने भी रचना पढ़ी। उनके मार्गदर्शक नगर कथा के संपादक श्री जम्मू सिंह उप्पल, ने नीरज चौधरी को बधाई दी।
और कहा कि नीरज इसी तरह इटारसी शहर का नाम देश विदेश में रोशन करते रहें। पत्रकार शिव भारद्वाज जी ने कहा नीरज इटारसी के गौरव है।। मिलिंद रोंधे जी, अभिषेक नामदेव जी, बालकृष्ण मालवीय जी एवं उनके खास मित्रों ने सम्मानित होने की बधाई दी।
1 Comment
बहुत बहुत शुभकामनाएं !
आप इस सम्मान के हकदार हैं , आप भविष्य में बहुत उन्नति करोगे ।
भवदीय
प्रवल प्रताप सिंह राणा “प्रवल”