प्रेरणा का विश्व हिंदी दिवस आयोजन
गोण्डा – प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा गोण्डा जिला के जेम्स चिल्ड्रन अकादमी के प्रांगण में विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सभा के क्षेत्रीय संयोजक श्री प्रभात कुमार राजपूत ने संबोधित किया। छोटे छोटे छात्रों और छात्राओं को जीवन में हिन्दी के प्रयोग के लाभ के विषय में बताते हुए उन्होंने हिन्दी भाषा को विश्व की सर्वश्रेष्ठ संपर्क भाषा बताया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों और शिक्षकगण के साथ साथ बच्चों के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया।
विश्व हिन्दी दिवस पर आयोजित इस सफल कार्यक्रम के लिए श्री प्रभात राजपूत को सभा के संस्थापक जनकवि श्री संगम त्रिपाठी ने शुभकामना संदेश भेजा व डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी, डॉ हरेंद्र हर्ष, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ लाल सिंह किरार, पप्पू सोनी, डॉ गुंडाल विजय कुमार, संतोष कुमार पाठक, राम गोपाल फरक्या आदि ने बधाई दी है।