सशक्त हस्ताक्षर की एकता गोष्ठी संपन्न
जबलपुर – सशक्त हस्ताक्षर की 20 वीं कवि गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में सानंद सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने सभी का शब्द सुमनों से सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एडीशनल कलेक्टर आलोक श्रीवास्तव, अध्यक्षता महामहोपाध्याय डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि संदीप जैन जी समरता सेवा संगठन जबलपुर, पत्रकार साहित्यकार मोहन शशि जी, अरूण शुक्ल जी, डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी जी, प्राचार्य, मंगलभाव सहेन्द्र श्रीवास्तव जी, प्रांतीय सचिव, अ. भा. कायस्थ महासभा की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा आलोक श्रीवास्तव जी साहित्य में, संदीप जैन जी समाज सेवा क्षेत्र, कालीदास तामकार जी साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु शाल, श्रीफल, मानपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सशक्त हस्ताक्षर के सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, महासचिव गुलजारी लाल जैन, लखन रजक, कवयित्री तरूणा खरे द्वारा सभी अतिथियों का मालार्पण के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष की आसंदी से सशक्त हस्ताक्षर के संरक्षक डॉ. हरिशंकर दुबे जी ने बताया सशक्त हस्ताक्षर एक अभियान है जो नवोदित रचनाकारों को जोड़ने, उनकी लेखनी को प्रखर और परिमार्जित कर तराशने का काम कर मंच दे रहा है और प्रति माह एक कवि-कवयित्री का चयन कर सम्मानित कर रहा है, जिससे उन्हें अच्छा लिखने के लिए प्रेरणादायक काम कर रहा है, सामाजिक समरसता, एवं समाज सेवकों अन्य कला के क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को भी सम्मानित कर उत्साहवर्धन कर रहा है जो अनुकरणीय है।
सभी ने एकता विषय पर एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत की ၊ एडवोकेट प्रभा खरे, डॉ. अरुणा पाण्डे, यशोवर्धन पाठक, जयप्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश खरे अखिल, पं. दीनदयाल तिवारी, लखन रजक, केशरी प्रसाद पाण्डेय, डॉ. मुकुल तिवारी, कटनी से पधारी रागिनी मित्तल, रामकुमार वर्मा, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, ने मंच को ऊँचाईयाँ प्रदान की, श्रोताओं ने खूब सराहा। इस अवसर पर मलय रंजन खरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा, आभार प्रदर्शन डॉ. मुकुल तिवारी ने किया।