कृष्ण काव्य की उपादेयता राष्ट्रीय संगोष्ठी में श्री पाटिल का आलेख
नरसिंहपुर: वर्तमान समय में कृष्ण काव्य की उपादेयता विद्यार्थी एवं युवा पीढ़ी के जीवन में उसकी प्रासंगिकता एवं महत्व पर विचार विमर्श को लेकर दिनाक 16/12/23 को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय नरसिंहपुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी विषय आधुनिक हिंदी काव्य में कृष्ण , पर मप्र उच्च शिक्षा विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी विभाग द्वारा आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के वक्ता डॉ.श्याम सुंदर दुबे पूर्व निदेशक मुक्तिबोध सृजन पीठ डॉ.हरसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ,डॉ श्रीराम परिहार पूर्व प्राचार्य एवं वरिष्ठ ललित निबंधकार खंडवा डॉ. पवन अग्रवाल प्राध्यापक हिंदी विभाग लखनऊ द्वारा आलेख शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।सेंधवा जिला बड़वानी के शिक्षक विजय पाटिल द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी में आधुनिक काव्य में राधा कृष्ण पर आलेख प्रस्तुत किया गया। डॉ.ममता शर्मा प्राचार्य एवं डॉ. नमिता साहू हिंदी विभाग प्रमुख द्वारा संचालन किया गया।