सरदार पटेल को किया याद
सरदार पटेल को किया याद
डी आर इण्टर कॉलेज गोठनी बुलन्दशहर में प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जयन्ती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम काॅलिज प्रधानाचार्य श्रीमान राजकपूर जी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रा जी एवं मुख्य वक्ता श्री प्रदीप जी ने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम संयोजक प्रेम कुमार शर्मा ‘प्रेम’ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सरदार पटेल जी की जयंती कार्यक्रम की सामान्य जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री प्रदीप कुमार शर्मा जी ने पटेल जी सम्पूर्ण जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए भारत के विकास में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रा जी ने कहा कि भारत की देशी रियासतों को भारत में मिलाने में पटेल जी ने बहुत सराहनीय कार्य किया था।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य श्रीमान राजकपूर जी ने कहा कि हमें पटेल जी से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए। प्रधानाचार्य जी ने सभी को दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और जलपान कराया।