जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*
जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
दीपावली के शुभ अवसर पर जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर इटावा में “रंगोली बनाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग में बांटकर आयोजित की गयी। जिसमें कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6-8) में शिवांगी, वैष्णवी, दीप्ति और नंदिनी की टीम द्वितीय स्थान पर तथा वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9-12) में रवीना,रिया, स्वांति और शिवानी की टीम प्रथम रही। संयोजक मंडल में अजय कुमार अवस्थी, बृजमोहन, भगवानदास ‘प्रशांत’, विमल कुमार आदि रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार बघेल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।