Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • मोहम्मदी खीरी की धरा पर देश विदेश के साहित्यकारों के मध्य उन्नाव की लाडली बेटी एकता गुप्ता को मिला ‘केतकी साहित्य रत्न’ सम्मान

मोहम्मदी खीरी की धरा पर देश विदेश के साहित्यकारों के मध्य उन्नाव की लाडली बेटी एकता गुप्ता को मिला ‘केतकी साहित्य रत्न’ सम्मान

उन्नाव (उ.प्र.): देश की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद द्वारा लखीमपुर-खीरी के मोहम्मदी कस्बे में आयोजित राष्ट्रीय काव्य महोत्सव व सम्मान समारोह में केतकी व गोमती साहित्य रत्न 2024 से 27 अक्टूबर को विभिन्न साहित्यकारों को सम्मानित किया गया । राज्यमंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।कवयित्री नैना साहू बिहार, अस्मिता पटेल नेपाल, विजयलक्ष्मी शुक्ला, सिंगरौली (विशिष्ट अतिथि) , डॉक्टर शिवा त्रिपाठी बस्ती,एकता गुप्ता उन्नाव, कवि डॉ. सौरभ पांडे, गोरखपुर (विशिष्ट अतिथि), दीपचंद गुप्ता फतेहपुर, अंकित चक्रवर्ती पीलीभीत,संजय परगाई उत्तराखण्ड,सुमित जोशी उत्तराखण्ड,को क्रमशः केतकी व गोमती रत्न प्रदान किया गया। उन्नाव जिले की रसूलाबाद शांति नगर निवासी शिवनारायण सुमन गुप्ता की सुपुत्री एकता गुप्ता ‘काव्या’ को ‘केतकी साहित्य रत्न सम्मान’ समारोह में सम्मानित होने पर नगर में हर्ष का माहौल है। जिसे मुख्य अतिथि के रुप में राज्यमंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह व चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा कन्हैया अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने सभी को गोमती व केतकी रत्न से सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन रुचि गुप्ता बरेली व अर्चना द्विवेदी ने किया, जिन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया गया ।

आयोजन की सहभागी संस्था व्यापार मंडल व रूरल विजनेस हब है।

देश की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था कथा कुंज साहित्य सेवा परिषद के अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता ने बताया कि विगत दो वर्ष पूर्व से यह आयोजन होउ रहा है जिसमें अभी तक देश भर के 35 साहित्यकारों को सम्मानित किया जा चुका है । सायं 6:0 बजे से कार्यक्रम शुरू होकर रात्रि 12:0 बजे समापन हुआ। सभी कवि- कवियत्रियों द्वारा उत्कृष्ट काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर शमाँ बांधें रखा। आयोजन में सम्मिलित सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर बधाइयाँ प्रेषित की गयी। कार्यक्रम में प्रशांत मिश्र, हरेंद्र वर्मा, आखिकेश गुप्त, आकाश सैनी, गौरव गुप्ता, बाबूराम पाठक, वंदना गुप्ता सहित नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required