राम
राम
राम रहते जब मन में,
पावन ऊर्जा प्रवाहित होती रहती तन में।
राम नाम है वह पतवार,
जो लगाता जीवन नैया
भवसागर पार।
राम है जीवन का आधार,
राम भक्त करते सब जीवों से प्यार।
राम ने बनाया शुद्ध पर्यावरण,
राम से होता दु:खों का हरण।
राम से करें अनुराग,
भय बाधायें जायेंगी भाग।
राम है शुद्ध भावनाओं का संचय,
होता नहीं यश का क्षय।
राम नाम है एक चमत्कार,
राम भक्त हनुमान की
कभी नहीं हुई हार।
राम ने लिया मर्यादा पालन का संकल्प,
नित सुमिरन करें राम का,
मानव जीवन है अल्प।
बिनोद कुमार पांडेय
नोएडा