सुभद्रा कुमारी चौहान की दी काव्यांजलि
सुभद्रा कुमारी चौहान की दी काव्यांजलि
त्रिवेणी परिषद द्वारा सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर सुभद्रा जी की मूर्ति पर सदस्यों द्वारा पुषांजलि की गई। मां चेतना केन्द्र में डा छाया राय की अध्यक्षता एवं सुमनलता श्रीवास्तव के संचालन में अभिव्यक्ति के अन्तर्गत काव्यांजलि दी गई।
सुभद्रा कुमारी चौहान की कविताओं के साथ साथ उपस्थित सदस्यों ने अपनी कविताओं के द्वारा सुभद्रा जी को स्मरण किया।
इस अवसर पर साधना उपाध्याय, आशा रिछारिया, रत्ना ओझा, मिथलेश नायक, मधु जैन, प्रभा खरे, गीता गीत, रत्ना मुंजे, अलका पटेल, जमुना अय्यार, चंद्र प्रकाश वैश्य, हरदीप कौर, मनीषा गौतम, शीला शर्मा, आशा श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।