Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • पण्डित बेअदब लखनवी की कृति माँ चन्द्रिका देवी की महिमा व दिलीप पाण्डेय की कृति रचनाशीलता का गणित हुई लोकार्पित

पण्डित बेअदब लखनवी की कृति माँ चन्द्रिका देवी की महिमा व दिलीप पाण्डेय की कृति रचनाशीलता का गणित हुई लोकार्पित

पण्डित बेअदब लखनवी की कृति माँ चन्द्रिका देवी की महिमा व दिलीप पाण्डेय की कृति रचनाशीलता का गणित हुई लोकार्पित

लखनऊ की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था लक्ष्य के तत्वावधान में एस एस डी पब्लिक स्कूल, अलीनगर सुनहरा, कृष्णानगर, लखनऊ के मानव मन्दिर सभागार में पुस्तक लोकार्पण, सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जय प्रकाश तिवारी ने की। डॉ प्रेमलता त्रिपाठी मुख्य अतिथि, डॉ ज्ञानेन्द्र पाण्डेय एवं वेद प्रकाश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता समारोह में शामिल हुए। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि, डॉ प्रेमलता त्रिपाठी की सुमधुर वाणी वन्दना एवं डॉ शरद पाण्डेय शशांक के कुशल संचालन से हुआ। मंचासीन अतिथियों के सम्मान के पश्चात पण्डित बेअदब लखनवी की आध्यात्मिक पुस्तक माँ चन्द्रिका देवी की महिमा व पंजाब से पधारे कवि लेखक दिलीप कुमार पाण्डेय की कृति समीक्षात्मक लेख रचनाशीलता का गणित का विमोचन मंचस्थ मनीषियों द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता डॉ ज्ञानेंद्र पाण्डेय सहित समस्त मंचस्थ मनीषियों द्वारा विमोचित पुस्तकों पर अपने अपने विचार प्रकट किये गए। समारोह के द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का प्रारंभ आशुतोष तिवारी आशु की ओजस्वी रचनाओं से हुआ। मंच सहित डॉ मनमोहन बाराकोटि, डॉ रामराज भारती, डॉ उमा लखनवी, डॉ हिमांशु सक्सेना अर्ष लखनवी, डॉ अरविन्द रस्तोगी, डॉ प्रेम शंकर शास्त्री बेताब, अशोक विश्वकर्मा गुंजन, आर बी दूबे, शोभा सहाय, सुनीता चतुर्वेदी, डॉ राकेश प्रताप सिंह, डॉ शरद पाण्डेय शशांक, पण्डित बेअदब लखनवी, दिलीप कुमार पाण्डेय, डॉ प्रेमलता त्रिपाठी, उमा शंकर तिवारी, विनीत श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण कुमार शुक्ला गोबर गणेश, माजिद निसार आश्ती, अनमोल पाण्डेय, प्रिंस राजपूत, यश कश्यप, अर्पित, उत्कर्ष पाल आदि ने अपनी उपस्थिति व काव्य पाठ से कवि सम्मेलन को सफलता के आयाम तक पहुँचाया। मानव मन्दिर के संस्थापक रामानंद सैनी ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया।धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर मनमोहन बाराकोटी ने किया। समारोह के समापन से पूर्व वरिष्ठ दिवंगत साहित्यकार स्व भोलानाथ अधीर की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required