शिक्षक,साहित्यकार,लेखक और कवि सुनील कुमार ‘खुराना’ जी ग्लोबल आइकन अवार्ड से सम्मानित
शिक्षक,साहित्यकार,लेखक और कवि सुनील कुमार ‘खुराना’ जी ग्लोबल आइकन अवार्ड से सम्मानित
इंटरनेशनल हेल्पिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष बिजया दास ने सुनील कुमार “खुराना” सहारनपुर उत्तर प्रदेश जी के सामाजिक व साहित्यिक लगन,समर्पण व उपलब्धियों को देखकर सम्मानित करते हुए गौरवान्वित है।
संस्था के ब्रांड एंबेसेडर मोना चौधरी ने सुनील कुमार “खुराना” जी को उनके इस सम्मान पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुनील कुमार “खुराना” के इस सम्मान से न केवल उनकी सामाजिक व साहित्यिक यात्रा बेहतर होगी, बल्कि उनके कार्यों व सेवा का लाभ समाज व राष्ट्र को भी होगा।
सुनील कुमार खुराना जैसे प्रतिभा सदैव देश के विकास में सहायक होते हैं।
इनके कार्य ,अनुभव सराहनीय व प्रेरणादायक है, जिससे समाज के हर वर्ग को सीखकर उसे जीवन में लागू करना चाहिए।