डॉ. मनीष चौरसिया “हिंदी सेवी सम्मान” से हुए सम्मानित
डॉ. मनीष चौरसिया “हिंदी सेवी सम्मान” से हुए सम्मानित
सुल्तानगंज। साहित्य समागम भारत के तत्वाधान में भव्य कवि सम्मेलन ‘काव्याभिषेक’ का आयोजन सर्वोदय फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से न्यू ग्राउंड होटल देवघर मैं आयोजित की गई इस अवसर पर सुल्तानगंज के युवा साहित्यकार डॉ.मनीष कुमार चौरसिया को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मेहता नगेंद्र (भू- वैज्ञानिक, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ) द्वारा ‘हिंदी सेवी सम्मान’ 2024 से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो० डॉ० सुमनलता (पूर्व प्राचार्या, मधुपुर कॉलेज, मधुपुर) एवं ‘साहित्य समागम भारत’ के संस्थापक एवं संयोजक रविशंकर साह ने कार्यक्रम को आयोजित किया।
इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए साहित्य प्रेमियों ने हिस्सा लिया।