Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान भव्य करवाचौथ परिचर्चा एवं सम्मान समारोह

निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान भव्य करवाचौथ परिचर्चा एवं सम्मान समारोह

निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान भव्य करवाचौथ परिचर्चा एवं सम्मान समारोह

मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री फरहा रिजवी एवं गजल गायक मिथिलेश लखनवी की उपस्थिति ने लगाये चार चाँद लखनऊ गोमतीनगर के शीरोज हैंगआउट कैफे एंड रेस्टोरेंट में निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान भव्य करवाचौथ का आयोजन रखा गया। इसमें महिलाओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार भाइयों को गिफ्ट, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच की संस्थापिका डॉ. रीमा सिन्हा ने बताया कि करवाचौथ सुहाग एवं आस्था का व्रत है और सुहाग चिन्ह देने से सौभाग्य बढ़ता है। अतः सभी महिलाओं को सुहाग की चुनरी ओढ़ाकर, करवा पूजा के बर्तन एवं मंच का प्रशस्ति पत्र दिया गया। फरहा रिजवी के हाथों सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। इस बीच गीत, कविता एवं परिचर्चा का शानदार दौर चला। एक ओर जहाँ कवयित्रियों ने करवा पर गीत प्रस्तुत किये वहीं मशहूर गजल गायक मिथिलेश लखनवी एवं सुरीला बोल समाचार पत्र के मुख्य संपादक एवं गायक शबाब नूर जी ने फिल्मी गीतों का शमा बांधा। मंच के अध्यक्ष श्री अजीज सिद्दीकी की तबियत नाराज होने के बाद भी वे निरंतर कार्यक्रम में बने रहे एवं हौसला अफजाई करते रहे। नाश्ते एवं चाय की चुस्कीयों के मध्य गीत, कविता, परिचर्चा के कच तीन घंटे चीत गये पता ही न चला। ‘हाथों में पूजा की थाली आयी रात सुहागों वाली’गीत गाकर महिलाओं को सुहाग दिया जा रहा था। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का अनूठा शमा दिखा इस आयोजन में।

सम्मानित होने वाली बहनें एवं अतिथियों में डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव, प्रदक्षिणा मिश्रा, डॉ. चंद्रावती, मिठु रॉय, रेखा बोरा, मंशु सिंह, भारती जायसवात्त, नीलिमा पुरवार, सीमा वर्मा, रश्मि गुप्ता, पूजा श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, फरहा रिजवी, मोहम्मद इकराम गुड्डू, जमील मालिक, मुजीच बेग, सरफराज जाहिद, शबाब नूर, मिथिलेश लखनवी, राकेश सिंह चौहान, श्री श्रीवास्तव, मुश्ताक बेग, श्री सिद्दीकी रहे।मंच अध्यक्ष श्री अजीज सिद्दीकी एवं संस्थापिका डॉ रीमा सिन्हा ने कार्यक्रम के अंत में सभी को शुभकामना दी एवं कहा कि हमारा मंच अपने स्तर से साहित्यिक , सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन करवाता है। दो वार्षों में अच तक 12 निःशुल्क आयोजन करने बाली इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है साहित्यिक, समाजिक एवं सांस्कृतिक जागरूकता लाना है। श्री सिद्दीकी एवं डॉ रीमा सिन्हा की देख रेख में संस्था नित नये आयाम स्थापित कर रहा है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required