विकास खण्ड ठेकमा में कृतज्ञता अर्पण समारोह आयोजित हुआ
विकास खण्ड ठेकमा में कृतज्ञता अर्पण समारोह आयोजित हुआ
विकास खण्ड ठेकमा के ब्लॉक कार्यालय में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक मिशन प्रबंधक इकाई के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन, कृतज्ञता अर्पण समारोह आयोजित किया गया। विदित हो की ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार ने पिछले वर्ष नवाचार कार्य का नमूना पेश करते हुए स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा में दीदी प्रेरणा कैंटीन का स्थापना करवाया था। इस कैंटीन को प्रदेश भर में मॉडल प्रेरणा कैंटीन बनाने में खण्ड विकास अधिकारी आलोक सिंह, सहायक विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान सरायमोहन, सचिव अमित सिंह, लिपिक विवेका राय एवं सफाई कर्मी रमेश राम द्वारा कैंटीन निर्माण से अब तक विशेष सहयोग प्रदान किए जिसके उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सभी लोगों को मलयर्पण, अंगवस्त्र, विशेष भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में मौजूद चयनित समूह दीदियों को कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद द्वारा पैरा एक्सटेंशन वर्क दीदी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इस मौके पर प्रशिक्षक संतोष पाण्डेय, ब्लॉक मिशन प्रबंधक रोशन राम, अमित चतुर्वेदी, ऑपरेटर सचिन चौबे, बिनोद चौहान, बुक कीपर अनिल सहित कई लोग मौजूद रहे।