कवि(डॉ) कमलेश शर्मा को मिला “तुलसी_माखन सम्मान _2024”
कवि(डॉ) कमलेश शर्मा को मिला “तुलसी_माखन सम्मान _2024”
विगत दिवस खंडवा मध्य प्रदेश में “तुलसी पुण्य तिथि उत्सव समिति खंडवा” ने अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष समारोह में भगवान राम पर अपनी कविताओं से विख्यात हुए कवि डॉ कमलेश शर्मा को तुलसी _ माखन सम्मान 2024 एक भव्य समारोह में प्रदान किया । उल्लेखनीय है कि उक्त समिति की स्थापना सुप्रसिद्ध कवि , लेखक एवम पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी ने सन् 1925 में की थी ।
सम्मान समारोह में उपस्थित खंडवा नगर निगम की महापौर श्रीमती अमृता यादव , सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल , समिति के अध्यक्ष नारायण नागर , जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने उक्त सम्मान प्रदान किया
उक्त अवसर पर प्रसिद्ध व्यंग्यकार संपत सरल की विशेष उपस्थिति रही
कवि (डॉ) कमलेश शर्मा को मध्यप्रदेश के उक्त प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर इटावा के साहित्यकारों/ कवियों गोविंद माधव शुक्ल , अनुराग मिश्र असफल , कुमार मनोज , शिव अवतार पाल, अवनीश त्रिपाठी , देवेंद्र प्रताप सिंह आग , भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’ ,रजनीश त्रिपाठी, शिवगोपाल अवस्थी , सुरेश बाबू मिश्र , सुनील अवस्थी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है