14सित. 24 को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह
14सित. 24 को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में कविता पाठ कवि गोपाल जाटव विद्रोही मन्दसौर म .प्र खड़ावदा
युग पुरुष अटल बिहारी वाजपेई शिक्षण संस्थान में
और धर्म प्रकाश वाजपेई जो कि अटल जी के भतीजे के शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में नेपाल से पधारे कार्यक्रम के अध्यक्ष डां धनश्याम न्योपाने परिश्रक (प्रोफेसर त्रिभुवन विश्व विद्यालय नेपाल )और मुख्य अतिथि डां देवी पंधी (एसौसिएट त्रिभुवन नेपाल) रहे विशिष्ट अतिथि डां धर्म प्रकाश वाजपेई (सिविल सेवा गुरु) सम्मेलन में देश भर से आये हिन्दी सेवीयो और प्रतिष्ठित रचनाकारों ने अपनी – अपनी का काव्य पाठ किया! जिसका संयोजक डां हरेंद्र हर्ष (बुलन्द शहर उ. प्र ) ने किया और संचालन मशहूर कवि प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली ने किया सम्मेलन मै कई प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि, कवियत्रीया समाज सेवी उपस्थित रहे जिसमें धर्म प्रकाश वाजपेई नई दिल्ली, सुरेन्द्र सिंह चांस ,आंसु कवि दादा भेरू सुनार मनासा,डां विजयानंद तिवारी,राम लखन गुप्त,सुधीर सिंह सुधाकर श्रीमती सिमा शर्मा मंजरी कुं प्रताप सिंह राज. कवि गोपाल जाटव विद्रोही मन्दसौर (खड़ावदा)ने काव्य पाठ किया