Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • गोण्डा में प्रेरणा का हिन्दी दिवस समारोह

गोण्डा में प्रेरणा का हिन्दी दिवस समारोह

गोण्डा में प्रेरणा का हिन्दी दिवस समारोह

जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश में हिन्दी दिवस पर प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के क्षेत्रीय संयोजक श्री प्रभात कुमार राजपूत ‘राज गोण्डवी’ द्वारा क्षेत्र के ग्रामीण विद्यालयों,
प्राथमिक विद्यालय झम्मनपुरवा, बनगांव, कटरा बाजार, गोंडा, उत्तर प्रदेश
तथा
जेम्स एकादमी, कटरा बाजार, गोंडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया गया।
समारोहों में विद्यालयों के
अध्यापकों
श्री संदीप गुप्ता,
श्री आशुतोष शुक्ला, सुश्री आरती कनौजिया,
सुुश्री आशा राजपूत, सुश्री आमिना खातून आदि ने हिन्दी दिवस पर छात्रों के उत्साह को प्रेरणा दी।
समारोह में हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करो के लक्ष्य की प्राप्ति के अभियान को सघन बनाने की शपथ ली गई।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required