Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • मानसरोवर साहित्य मंच पर हिंदी दिवस पर भव्य आयोजन सम्पन्न 

मानसरोवर साहित्य मंच पर हिंदी दिवस पर भव्य आयोजन सम्पन्न 

 

मानसरोवर साहित्य अकादमी ,राजस्थान के साहित्य पटल पर राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम देवनागरी हिंद का हिंदी महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया ।

मंच के संस्थापक श्री मानसिंह सुथार ने बताया कि हिंदी भाषा के उत्थान एवं वर्तमान स्थिति एवं उसके राष्ट्र प्रगति पर योगदान को लेकर श्री सतीश कुमार गुप्ता एवं श्री लोकेश कुमार मीणा के संचालन में एक चर्चा एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया ,जिसमें विशिष्ट अथिति के तौर पर श्री सूर्यकान्त शर्मा जी एवं श्री रतन कुमार अगरवाला जी ने भाग लिया । उसके बाद श्रीमती पूजा सूद डोगर के संयोजन में भारत देश के अलग अलग क्षेत्रों से रचनाकारों ने हिंदी भाषा पर उत्कृष्ट रचनाएँ प्रस्तुत की ।

कार्यक्रम की समाप्ति पर मंच अध्यक्षा श्रीमती सिया भारती जी ,संरक्षक श्री महेंद्र मौर्य ,महासचिव श्री अरविन्द भ्रमर ,संचालिका अनिता मौर्य नवजात ,मंजूली शर्मा ,सविता जैन मनस्वी एवं विजय लक्ष्मी जलज सभी ने हिंदी दिवस पर उपस्थित सभी कवि एवं रचनाकारों को मानसरोवर हिंदी साहित्य शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया ।।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required