साहित्यिक आयोजन संपन्न
साहित्यिक आयोजन संपन्न
लखनऊ – दिनांक 25-8-2024 को अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान एवं साहित्य की दुनियां के तत्वावधान में एक अनागत काव्य गोष्ठी का आयोजन सरस्वती एकेडमी भरत नगर सीतापुर रोड लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गुर्जर लखनवी लखनऊ द्वारा की गई। मुख्य अतिथि श्री सुरेश चन्द्रा ” सक्षम” एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव रहे। वाणी वंदना श्री सत्यदेव सिंह द्वारा की गई। काव्य गोष्ठी में श्री यदुनाथ सुमन, श्री साहब दीन ” दीन” ,श्री उमेश प्रकाश ” उमेश” ,श्री प्रमोद श्रीवास्तव,श्री खालिद हुसैन, श्री अंकित पाण्डेय,श्री वासुदेव सिंह, श्री उपेन्द्र बाजपेई, श्री सत्येन्द्र तिवारी, श्री डॉ अजय कुमार ” प्रसून, श्री एल पी गुर्जर लखनवी, श्री सुरेश चन्द्रा सक्षम,श्री अरविन्द रस्तोगी धवल, डॉ हिमांशु सक्सेना अर्श लखनवी, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, श्री प्रवीण पाण्डेय ‘आवारा’ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रवीण पाण्डेय ‘आवारा’द्वारा किया गया।अंत में आयोजक संस्था द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी साहित्यकारों को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।