Search for:

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

भारत माँ के सच्चे सपूत महान जननायक क्रातिकारी स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानी राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की आज पुण्यतिथी पर मैं उनपर लिखी स्वरचित रचना के द्वारा सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।

नेताजी ——- सुभाष नाम है उस प्रकाश का जो गुलामी के अन्धकार मे उम्मीद का एक इशारा था खून के बदले आजादी उसका नारा था
वतन पर मरने का हौंसला उसका विस्मित एक नज़ारा था
खुली हवा मे सांस लेने का ही संग्राम सारा था
सुभाष नाम है उस प्रकाश का जो गुलामी के अन्धकार मे उम्मीद का एक इशारा था एक अलग ही थे वो अमर सेनानी
सुभाष बाबू से प्रिय थे वो जन के जानी
करते रहे जतन वो गुलामी की हद को मारने के लिये कफन की ओढनी से श्रंगारित वो अमर सेनानी जिनके नाम से अन्ग्रेज भी कांपते थे आजादी का एक अदभुत नज़ारा था
सुभाष नाम है उस प्रकाश का जो गुलामी के अन्धकार मे उम्मीद का एक इशारा था भारत के प्रथम सेना के प्रथम सेनानायक थे
जन गण मन के सच्चे गायक थे
जन सैलाब को जगानेवाले पुरोधा अधिनायक थे
स्वतंत्र भारत के एक अविश्मर्णिय सहायक थे
जन जन के हितैषी सच्चे राष्ट्रनायक थे
हर दिल अज़ीज़ एक स्व राष्ट्र सारा था
सुभाष नाम है उस प्रकाश का जो गुलामी के अन्धकार मे उम्मीद का एक इशारा था

संदीप सक्सेना
जबलपुर म प्र

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required