आजादी का मतलब
आजादी का मतलब
आजादी का मतलब है कि,
बंदिश समाज की टूटी हो।
भयमुक्त सभी चहुंओर रहे,
भेदभाव की बेड़ियाँ छूटी हो।।
आजादी का मतलब है कि,
बिन रोक कही भी जाना हो।
अरुणाचल,जम्मू, तमिलनाडु,
अपनापन सबको माना हो।।
आजादी का मतलब है कि,
मानवता पहला धर्म रहे।
जाति धर्म को पीछे छोड़,
मान योग्यता का सदा रहे।।
आजादी का मतलब है कि,
कर्तव्यों का भी भान रहे।
मर्यादा में रहे जन सभी,
राष्ट्र हित का भी ध्यान रहे।।
आजादी का मतलब है कि,
हर सोच सदा स्वतंत्र रहे।
छुआछूत,कुरीति,आडंबर से,
कोई समाज न परतंत्र रहे।।
आजादी का मतलब है कि,
बेटा बेटी में कोई भेद न हो।
हो अधिकारों में समानता ,
शिक्षा संपत्ति से वंचित न हो।।
आजादी का मतलब है कि,
न्याय सभी को समान मिले।
शासन सहुलियतें संसाधन,
छोटे-बड़े सभी को मिले।।
सच्ची आजादी तब होगी,
जन गण मन खुशहाल होगा।
औ देश पे मर-मिटने का भी,
दिल में न कोई मलाल होगा।।
भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत’
शिक्षक सह साहित्यकार
इटावा उत्तर प्रदेश