चेतना साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा श्रृंखला-१९ का ऑनलाइन आयोजन
चेतना साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा श्रृंखला-१९ का ऑनलाइन आयोजन,कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर दि.२७ जुलाई २०२४ की संध्या को ७:०० बजे किया गया।
जिसमें सेवा निवृत्त कर्नल नीरज मेहरा जी,सेना मैडल प्राप्त रि.कर्नल मनोज सिन्हा जी रि.कमांडर मुकेश सैनी जी,रि.श्री विनोद जी चेतना के श्री प्रकाश महाराज जी, अध्यक्षा श्री मती साधना सरवाही जी आदि ने कारगिल विजय दिवस पर अपने उद्गार व्यक्त किए व राष्ट्र सर्वोपरि का अति महत्वपूर्ण संदेश दिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता कवि विक्रम सिंह ‘विक्रम”जी ने अपने विशिष्ट अंदाज में धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोषाध्यक्ष कमांडर रविन्द्र सिंह चौहान व संयोजिका श्री मती वीना चौहान जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।