युवा साहित्यकार ‘संदीप कुमार विश्वास’ जी हुए ‘कलमकार सम्मान’ से सम्मानित
युवा साहित्यकार ‘संदीप कुमार विश्वास’ जी हुए ‘कलमकार सम्मान’ से सम्मानित
‘भारत की बात’, ‘आम जन की आवाज’ ‘न्यूज़ पोर्टल’ के साहित्यिक मंच द्वारा रेणु गांँव, औराही-हिंगना, फारबिसगंज, अररिया-बिहार के रहने वाले युवा साहित्यकार श्री ‘संदीप कुमार विश्वास’ जी को ‘भारत की बात’ ‘न्यूज़ पोर्टल’ द्वारा ‘कलमकार सम्मान’ से सम्मानित किया गया। ‘न्यूज़ पोर्टल’ के साहित्यिक मंच के संयोजक आदरणीय कवि श्री ‘संगम त्रिपाठी’ जी और संपादक महोदय ‘आदरणीय श्री ‘डॉ. गुंडाल विजय कुमार’ जी के द्वारा यह सम्मान-पत्र प्रदान किया गया है। युवा साहित्यकार श्री ‘संदीप कुमार विश्वास’ जी ने इस साहित्यिक मंच की सभी टीमों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि ‘भारत की बात’, ‘आम जन की आवाज’ ‘न्यूज़ पोर्टल’ के इस साहित्यिक मंच द्वारा मेरी अनेकों रचनाएंँ प्रकाशित हुई हैं और आगे भी होती रहेंगी। उन्होंने ये भी कहा की, लेखन के क्षेत्र में मेरा प्रयास निरंतर जारी है और सदा ही जारी रहेगा। आज ‘कलमकार सम्मान’ से सम्मानित होने पर उनके मित्रों व परिजनों में बहुत ही खुशी की लहर देखने को मिल रही है। आज उनके परिजनों ने एक कहावत दोहराते हुए कहा की, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और जो न करे उसकी नैया कभी पार नहीं होती और यह कहावत कहकर उन्होंने श्री ‘संदीप कुमार विश्वास’ जी की पीठ ठोककर शाबाशी दी और उन्हें ऐसे ही साहित्य के क्षेत्र में हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए ढेर सारा आशीर्वाद भी प्रदान किया।