Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • गायत्री शक्तिपीठ जम्होर में साप्ताहिक यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जाएगी

गायत्री शक्तिपीठ जम्होर में साप्ताहिक यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जाएगी

गायत्री शक्तिपीठ जम्होर में साप्ताहिक यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जाएगी

औरंगाबाद 14/7/24
सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप अवस्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में प्रत्येक रविवार को होने वाली साप्ताहिक यज्ञ सफलता पूर्वक क्रियान्वित हुआ। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक रामध्यान प्रसाद एवं जितेंद्र पासवान के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम शक्तिपीठ में स्थापित मां गायत्री एवं अन्य देवी देवताओं की पंचोपचार विधि से पूजन अर्चन की गई। तत्पश्चात,हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया हवन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रत्येक रविवार को होने वाला यज्ञ से आत्मिक शांति, वातावरण की शुद्धि एवं सामाजिक समरसता के साथ-साथ भाईचारे में बढ़ोतरी होती है। व्यवस्थापक ने बताया कि शक्तिपीठ में साप्ताहिक यज्ञ के साथ-साथ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाई जाने वाले मंत्र लेखन साधना अभियान जो प्रत्येक शक्तिपीठ प्रज्ञा पीठ पर एक शक्तिपुंज के रूप में स्थापित करना है इसके लिए गायत्री शक्तिपीठ जम्होर के माध्यम से 24 लाख हस्तलिखित गायत्री मंत्र जो 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा 2024 से लेकर गुरु पूर्णिमा 2026 तक चलाया जाएगा।उसक, लिए गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्ता कृत संकल्पित हुए।यह भी कहा कि अगले रविवार को गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जाएगी।आज के साप्ताहिक यज्ञ में गायत्री शक्तिपीठ के संस्थापक ब्रजकिशोर प्रसाद,अशोक प्रसाद शौंडिक,सनी केसरी,अनीता देवी पंकज कुमार,सविता केसरी ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required