हिंदी प्रचारणी सभा भारत के प्रदेश आयोजक का भोपाल में सम्मान
हिंदी प्रचारणी सभा भारत के प्रदेश आयोजक का भोपाल में सम्मान
भोपाल – समाचार पत्र के इक्कावन वें स्थापना दिवस समारोह वार्षिकोत्सव 07 जुलाई 2024 रविवार को गांधी भवन भोपाल में अठारह राज्यों के साहित्यकारों, शिक्षाविदो ओर समाज सेवियों की उपस्थिति में श्री श्रीधर,माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति,श्री संजय द्विवेदी और नालंदा विश्व विद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रमुख डा विजय कर्ण सारस्वत के सानिध्य में सताधिक विद्वानों को सम्मान किया गया जिसमे जावरा जिला रतलाम से गीतकार मनोहर मधुकर का शाल श्रीफल संग प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। इस सुंदर उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों और सहयोगियों और साहित्यकारों एवम पत्रकार बंधुओं द्वारा बधाई दी गई जिसमें श्री अभय कोठारी, डा प्रकाश उपाध्याय, बाबूलाल नाहर, गुलाम मोइनुद्दीन, राजेश धनोतिया, चारू श्रोत्रीय, विजय जैन, लक्ष्मी जोशी, राजेंद्र श्रोत्रिय, राजेंद्र त्रिवेदी, विजय अग्निहोत्री,नंदकिशोर राठौर,नारायण भावसार, अजीजुल्ला खान,संतकुमार सारथी,तेजसिंह राठौर,सुरेश सरस डा पारसनाथ श्रीवास्तव, डा नीलिमा वर्मा, डा सरोज सिंह सजल, डा मधु शाह धाकरे,गोविंद भारद्वाज, सूरज शाहू,सुरेंद्र सरैया आदि जिनका साहित्यकार दव्य द्वारा आत्मीय धन्यवाद आभार प्रकट किया। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने बधाई दी है।