Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • ‘अमर कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु जी’ के गाँव में रहने वाली बूढ़ी दादी मांँ ने उम्र के 104 वर्ष पूरे किए।

‘अमर कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु जी’ के गाँव में रहने वाली बूढ़ी दादी मांँ ने उम्र के 104 वर्ष पूरे किए।

‘अमर कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु जी’ के गाँव में रहने वाली बूढ़ी दादी मांँ ने उम्र के 104 वर्ष पूरे किए।

अपने होशो हवास में औराही-हिंगना गाँव के रहने वाली बूढ़ी दादी मांँ ‘चमनी देवी’ ने किए अपनी उम्र के 104 वर्ष पूरे। बूढ़ी दादी मांँ ‘चमनी देवी’ ने अपने भरे-पूरे खुशहाल परिवार का, एक झबरीले पेड़ के समान सबको शीतल छाँव प्रदान कर, अपने परिवार का नेतृत्व किया और ये बहुत ही खुशी की बात है। उनके कनिष्ठ सुपुत्र डॉ. तरुण कुमार मंडल जी ने बताया कि मेरी मांँ ‘चमनी देवी’ की ‘निकट व ‘दूर दृष्टि’ काफी स्ट्रॉन्ग है और साथ ही पूरे होशों हवास में अपने समस्त परिवार का मार्गदर्शन भी कराती रही हैं। दादी माँ के परिवार में उनकी सभी बेटे-बेटियांँ व नाती-पोते भी बूढ़े हो चुके हैं, वे सभी इनकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। जब भी मैं उनके करीब जाता हूंँ तो ढेर सारी बातें करता हूंँ। मुझे उनके करीब जाने से और बातें करने से सुख की अनुभूति प्राप्त होती है। क्योंकि उनसे मुझे अपने अतीत का संवाद जो मिलता है और वह मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा बन जाता है तथा मेरी कलम की पकड़ और भी मजबूत हो जाती है। जब कभी मैं अपने पूर्वजों के बारे में कुछ नया लिखता हूंँ तो मैं उनके पास आकर उन सारी बातों का मंथन कर, खुद ऊर्जावान हो जाता हूंँ। बूढ़ी दादी मांँ ‘चमनी देवी’ का आशीर्वाद जब तक मेरे पास है तब तक मैं कुछ न कुछ अपने पूर्वजों के बारे में नया लिखकर आप सभी मित्रों के समक्ष साझा करता रहूंँगा। अभी जो इस उम्र के दौर से गुज़र रही हैं बूढ़ी दादी मांँ, शायद ही कोई इतने वर्ष जिया होगा। मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने औराही-हिंगना गाँव की सबसे उम्रदराज बूढ़ी दादी मांँ के निकट, अपनी ज़िंदगी का निर्वाह करते हुए साहित्य के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा हूंँ।आज़ दादी माँ के 104 वर्ष पूरे होने पर उनके परिजनों तथा समस्त रेणु गाँव, औराही-हिंगना के लोग अत्यंत खुशी प्रकट कर इन्हें बधाई दी।
और इनसे ढेर सारा आशीर्वाद भी प्राप्त किया। मैं संदीप कुमार ‘विश्वास’ अपनी बूढ़ी दादी मांँ ‘चमनी देवी’ के बारे में चंद पंक्तियांँ लिखते हुए गौरवान्वित हो रहा हूँ तथा इनके स्वास्थ्य के प्रति ईश्वर से प्रार्थना कर एवं उनकी दीर्घायु की कामना भी करता हूंँ।

संदीप कुमार विश्वास
रेणु गाँव, औराही-हिंगना
फारबिसगंज,अररिया-बिहार

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required