जिला शिक्षाधिकारी व प्राचार्य ने बहादुर शिवान्शी का सम्मान किया।
जिला शिक्षाधिकारी व प्राचार्य ने बहादुर शिवान्शी का सम्मान किया।
लोरमी-शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा मे शिक्षक के पद पर कार्यरत डाक्टर सत्यनारायण सत्यनारायण तिवारी की पुत्री व स्वामी आत्मानंद विद्यालय लोरमी की छात्रा बहादुर शिवान्शी का सम्मान जिला शिक्षाधिकारी श्री चन्द्रकान्त धृतलहरे व प्राचार्य श्री अरूण जायसवाल द्वारा बूके व गिफ्ट प्रदान कर किया गया। उक्त सम्मान इस छोटी बच्ची शिवान्शी दो माह पूर्व जलते हुए सिलेंडर से पूरे तिवारी परिवार को बचाने के कारण प्रदान किया। उसकी सूझबूझ से बहुत बडा हादस टल गया।शिवान्शी के साथ आत्मानंद का ही विद्यार्थी जुड़वा भाई शिवान्श का भी सम्मानित दोनो अधिकारियो द्वारा किया गया।इस अवसर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित व्याख्याता श्रीमती दुर्गा तिवारी और आगामी शिक्षक दिवस हेतु राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने वाले शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने जिला शिक्षाधिकारी श्री चन्द्रकान्त धृलहरे जी एवम संकुल प्राचार्य अरूण जायसवाल जी से सौजन्य भेटकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा शाला प्रवेशोत्सव जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की ।आगामी पन्द्रह अगस्त को स्वामी आत्मानंद विद्यालय लोरमी,मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी,पंडित अटल वाचनालय समिति लोरमी, ग्राम पंचायत सारधा मानस समिति सारधा द्वारा भी मेधावी छात्रा को सम्मानित करने की जानकारी भी प्राप्त हुई है।