कवि गोष्ठी सम्पन्न
कवि गोष्ठी सम्पन्न
जबलपुर – कविश्रेष्ठ विजय विश्वकर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर उनके निवास कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया ၊ मुख्य अतिथि निरंजन द्विवेदी वत्स, अध्यक्षता शायर रघुवीर अम्बर की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, गोष्ठी में वरिष्ठ कवि जयप्रकाश श्रीवास्तव, सुधीर पाण्डे, मदन श्रीवास्तव, विवेक शैलार, विजय नेमा अनुज, गणेश श्रीवास्तव प्यासा, डॉ. भावना दीक्षित की रचनाओं ने भावविभोर कर दिया ၊ सशक्त हस्ताक्षर के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने पुष्पमाल से कविवर विजय नेमा का अभिनंदन किया ၊ संचालन अखिलेश खरे अखिल ने किया ၊