भव्यता एवं दिव्यता के साथ भजन संध्या मनाई गई
भव्यता एवं दिव्यता के साथ भजन संध्या मनाई गई
औरंगाबाद 11/6/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद के महाराजगंज रोड में शुभम इंटरनेशनल होटल के सभागार में एकल अभियान परिवार के सान्निध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया।भजन संध्या का शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य गोपाल शरण सिंह,नगर परिषद औरंगाबाद के अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता, रेड क्रॉस के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह,महामंत्री धनंजय जयपुरी,समकालीन जवाबदेही पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, डॉ शिवपूजन सिंह,डॉ रणधीर सिंह,जगनारायण बाबू, अधिवक्ता योगेंद्र नारायण सिंह,अमित श्रीवास्तव,डॉ महावीर प्रसाद जैन, रामभजन सिंह,सुरेश विद्यार्थी,शिव शिष्य पुरुषोत्तम पाठक,उर्मिला देवी,मीना देवी सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। एकल विद्यालय के अंचल अध्यक्ष डॉ रामाधार सिंह के नेतृत्व में आयोजित भजन संध्या में दरभंगा की खुशबू कुमारी,अमेठी की विद्या कुमारी,कानपुर की अंकिता कुमार,कौशांबी की श्वेता कुमारी, फतेहपुर की वंदना कुमारी, बाराबंकी की प्रियंका कुमारी, लखीमपुर खीरी के कमलजीत जी ने शिवसागर जी, आनंद कुमार सिंह ने शिरकत किया और मंगल भवन अमंगल हारी से भजन की शुरुआत की।भजन संध्या में सनातनी परंपरा से ओतप्रोत एक से एक प्रस्तुतियां दी गई जिसे सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भक्ति के अविरल धारा में सराबोर भाव विह्वल होकर करतल ध्वनि के साथ झुमने लगे।देवा ओ देवा गणपति देवा सारी उमर करुंगी तेरी सेवा, का जब गान किया गया तो लोग खुशी से झूमने लगे। एकल विद्यालय के सचिव सिंहेश सिंह, कोषाध्यक्ष कमलेश तिवारी अशोक सिंह ने सभी आगंतुकों को पुष्पहार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि गोपाल शरण सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलती है। भजन संध्या के मौके पर सत्येंद्र राम,विजय कुमार, सूर्य देवदास नंद किशोर सिंह,संजय सिंह,अरुण सिंह,जनेश्वर पासवान, माया देवी, इंदु देवी, पूनम कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।