लेखक दिनेश सोनी का प्रबंध काव्य अपराजित क्रांतिवीर चन्द्र शेखर आजाद का हुआ लोकार्पण
लेखक दिनेश सोनी का प्रबंध काव्य अपराजित क्रांतिवीर चन्द्र शेखर आजाद का हुआ लोकार्पण
लक्ष्य साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में काव्य संध्या का आयोजन M -1/6 सेक्टर बी श्री शिवराम धर्मार्थ ट्रस्ट कपूरथला अलीगंज लखनऊ में किया गया जिसकी अध्यक्षता हास्य के प्रसिद्ध कवि श्याम जी मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि डॉ सुभाष गुरुदेव एवं विशिष्ट अतिथि श्री शिवराम धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज शुक्ला थे।
काव्य संध्या का प्रारंभ माँ सुरसति की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्जवलन, गीतकार डॉ रेनू द्विवेदी की वाणी वंदना व वरिष्ठ पत्रकार एवं छंदकार शरद पाण्डेय सशांक के कुशल संचालन से हुआ।
वाणी वंदना के पश्चात वरिष्ठ कवि दिनेश सोनी की प्रबंध काव्य कृति “अपराजित क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद” का लोकार्पण हुआ।
द्वितीय सत्र में कवियों ने अपनी कविताओं, गीत, गजल, मुक्तक, छंद हास्य व्यंग्य से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिन कवियों ने काव्यपाठ किया उनमें सर्व श्री श्याम मिश्रा, डॉ सुभाष गुरुदेव, डॉ शरद पांडे शशांक, डॉ रेनू द्विवेदी , दिनेश सोनी, कृष्णानंद राय, महेश चंद्र गुप्त ‘महेश’, शायर एवं कवि पण्डित बेअदब लखनवी, मनमोहन बाराकोटी ‘तमाचा लखनवी’, गोबर गणेश, मनोज शुक्ला, श्रीमती भारती अग्रवाल पायल आदि के नाम मुख्य हैं।
एडवोकेट विनोद द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्ति किये।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष मनमोहन बाराकोटी ‘तमाचा लखनवी’ ने किया।
रिपोर्ट – पण्डित बेअदब लखनवी